चीन में बनेगा अरबी में न्यूज पढ़ने वाला रोबोट

5/2/2019 11:34:31 AM

गैजेट डैस्क : चीनी सर्च इंजन कम्पनी Sogou ने अबू धाबी मीडिया के साथ एक डील पर दस्तखत किए हैं, जिसके तहत अरबी बोलने वाला AI न्यूज ऐंकर डिवेलप किया जाएगा। यह दुनिया का पहला न्यूज ऐंकर होगा जो अरबी में खबरें पढ़ेगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस रोबोट ऐंकर पूरे साल और 24 घंटे न्यूज ब्रॉडकास्ट कर सकता है यानी यह पूरी तरह से ह्यूमन ऐंकर की जगह ले सकता है।

इंसान की तरह ही दिखेगा रोबोट

रोबोट को ठीक इंसान की तरह ही बनाया गया है जिसे देखने के बाद आप ये तक नहीं कह सकते कि ये इंसान है या रोबो। आपको बता दें कि AI न्यूज ऐंकर अपनी आवाज में उतार-चढ़ाव लाने के साथ फेशियल मूवमेंट और हाव-भाव भी बदल सकता है। चीन ने पिछले कुछ सालों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) में बड़ा निवेश किया है। पिछले साल चीन की Xinhua न्यूज एजेंसी पहली ऐसी न्यूज एजेंसी बन गई थी जिसने टीवी चैनल पर वर्चुअल न्यूज एंकर की मदद ली थी।

Hitesh