Revolt ने भारत में लॉन्च किए दो नए इलैक्ट्रिक बाइक्स, 2,999 रुपए में खरीदें

8/29/2019 11:20:55 AM

ऑटो डैस्क : Revolt motors ने भारतीय बाजार अपने दो नए इलैक्ट्रिक बाइक्स Revolt RV 400 और Revolt RV 300 को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इन इलैक्ट्रिक बाइक्स को यूनीक पेमेंट प्लान के साथ बाजार में उतारा गया है। RV 300 इलैक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए ग्राहक को 2,999 रुपए की मासिक किस्त 37 महीनों तक करवानी होंगी वहीं RV 400 के शुरुआती मॉडल के लिए हर महीने 3,499 रुपए और टॉप मॉडल के लिए 3,999 रुपए की मासिक किस्त 37 महीनों तक करवानी होंगी। कम्पनी ने बताया है कि इसे खरीदने के लिए कोई डाउन पेमेंट देने की जरूरत नहीं होगी और ग्राहक पहले ही दिन से पूरी तरह से बाइक का मालिक होगा।  

 

रिवोल्ट RV300 

RV300 बाइक को सबसे छोटा इलैक्ट्रिक बाइक मॉडल कहा गया है। इसमें 1.5 kw की मोटर लगी है और इसमें 2.7 kw की बैटरी को शामिल किया गया है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो इस मॉडल की 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड है, वहीं फुल चार्ज होने पर इसे 80 से 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। 

रिवोल्ट RV400

इस इलैक्ट्रिक बाइक के मॉडल में 3kW की मोटर को लगाया गया है जिसे 24kW लिथियम आयन-बैटरी के साथ अटैच किया गया है। इस मॉडल को एक बार फुल चार्ज कर 156 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसे घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। 

खास फीचर्स

दोनों ही इलैक्ट्रिक बाइक्स में मोबाइल एप्प की सुविधा दी गई है जहां से आप ट्रिप हिस्ट्री चेक करने के अलावा इसे स्टार्ट भी कर सकते हैं। 

वारंटी 

इन इलाैक्ट्रिक बाइक्स की बैटरी पर कम्पनी 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वॉरंटी देगी। इसके अलावा कम्पनी 3 साल या 30 हजार किलोमीटर तक फ्री मेनटेनेंस का फायदा दे रही है। वहीं 5 साल या 75 हजार किलोमीटर तक की वॉरंटी और फ्री इंश्योरेंस ग्राहक को मिलेगी।

डिलीवरी 

रिवोल्ट RV400 की डिलिवरी सितंबर से दिल्ली में शुरू की जाएंगी। आने वाले 4 महीनों में इसे बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, अहमदाबाद और चेन्नई में लॉन्च किया जाना तय किया गया है। 

Hitesh