वैज्ञानिको ने ढूंढी मोबाइल चार्ज करने की अनोखी तकनीक

12/16/2018 1:54:08 PM

गैजेट डेस्क- वैज्ञानिक एक ऐसी पॉकेट बना रहे हैं जो कि चार्जिंग डॉक की तरह काम करेगी। यानी, इससे आप अपना मोबाइल फोन चार्ज कर पाएंगे। नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह इनोवेशन पावर जेनरेट करने के तरीके को प्रमोट करेगा और इससे कॉर्बन का उत्सर्जन भी घटेगा। इस नए इनोवेशन के बाद लोगों को पावर बैंक या प्लग सॉकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
PunjabKesariऐसे करेगा काम

इस टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल किया जाने वाला फाइबर छोटी सेल्स के नेटवर्क से बना होगा और यह इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करेगा। इस एनर्जी से आप अपने डिवाइसेज चार्ज कर सकेंगे। ये सेल्स दिखाई नहीं देंगी और कपड़े पहनते समय यह महसूस भी नहीं होंगी। वहीं पैनल सिर्फ 3एमएम लंबा और 1.5एमएम चौड़ा होगा और इसे आसानी से फैब्रिक में सिला जा सकेगा।
PunjabKesari
वहीं टीम का कहना है कि कोई मोबाइल फोन या फिटनेस ट्रैकर चार्ज करने के लिए करीब 2,000 पैनल की जरूरत होगी। हालांकि, रिसर्च टीम ने अभी जो कॉन्सेप्ट मॉडल तैयार किया है, उसमें केवल 200 पैनल हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस तकनीक पर और काम किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static