एप्पल Pay Cash एप्प को रिइंस्टॉल करने में अा रही है दिक्कतः रिपोर्ट
12/12/2017 9:39:55 AM

जालंधरः अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने हाल ही में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS के वर्जन 11.2 में अाईफोन एक अपडेट किया था, लेकिन इस अपडेट के अाने के बाद भी यूजर्स को काफी दिक्कतें अा रही है। यूजर्स का कहना है कि अब उनको एप्पल Pay Cash एप्प को इंस्टॉल करने में काफी दिक्कतेें अा रही है। इस Apple Pay Cash को ऑपरेटिंग सिस्टम के अपग्रेडेट वर्जन के साथ लाया गया है।
रिपोेर्ट के मुताबिक, इस एप्प में एक बग नजर अा रहा है जिससे यूजर्स को यह एप्प हटाना पड रहा है। हटाने के बाद जब यूजर्स इसे इंस्टॉल करते है तो वे इसमें असफल हो रहे है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान एप्पल की तरफ से लाया जाएगा, जिससे यूजर्स रीस्टोर करने की प्रक्रिया से बच सकें।