ट्रूकॉलर से लेकर PUBG तक चुरा सकती हैं आपके फोन का डाटा, लिस्ट में सामने आईं ऐसी ही 53 एप्स

6/29/2020 4:50:05 PM

गैजेट डैस्क: चीन की शॉट वीडियो मेकिंग एप्प टिकटॉक पर हाल ही में जासूसी करने का आरोप लगा है और अब 53 ऐसी मोबाइल एप्स का पता लगाया गया है जोकि iOS यूजर्स का डाटा चुरा रही हैं। इनमें पबजी और ट्रूकॉलर जैसी एप्स भी शामिल हैं। इस बात की जानकारी Ars Technica की एक रिपोर्ट से मिली है। इसमें बताया गया है कि मार्च में तलाल हज और टॉमी मिस्क नाम के दो रिसर्चर्स ने इन 53 एप्स की पहचान की थी जो आईफोन यूजर्स के क्लिपबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी पर नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि यह एप्स यूजर्स की आईडी और पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी भी चुरा सकती हैं।

आपकी जासूसी कर रही ये गेम्स

रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्लिप द गन, फ्रूट निंजा, अमेज, बीज्वेल्ड, ब्लॉक पजल, 8 बॉल पूल, क्लासिक बीज्वेल्ड, क्लासिक बीज्वेल्ड HD, गोल्फमार्स्टर्स, लेटर सूप, लव निक्की, माई एमा, प्लेनेट Vs जॉम्बी हीरोज, टॉम्ब ऑफ द मास्क, टॉम्ब ऑफ द मास्क: कलर, वॉटरमारबलिंग, टोटल पार्टी किल, पूकिंग और पबजी मोबाइल आपकी जासूसी कर रही हैं।

PunjabKesari

ये सोशल मीडिया एप्स भी कर रही आपकी जासूसी

टिक-टॉक, ट्रूकॉलर, वाइबर, वीबो, टुटॉक, टॉक, और जूस्क आदि एप्स को जासूसी करने वाली लिस्ट में शामिल किया गया है। 

PunjabKesari

आपका डाटा चोरी कर रही ये एप्स

डाटा चोरी करने में अली एक्सप्रेस शॉपिंग एप्प, बेड बाथ ऐंड बियॉन्ड, डैज्न, होटल.कॉम, मेडिटेशन, 5-0 रेडियो पुलिस स्कैनर, एक्यूवेदर, होटल टुनाइट, ओवरस्टॉक, रिकलर कलरिंग बुक टु कलर, स्काई टिकट, पिगमेंट और द-वेदर नेटवर्क आदि एप्स शामिल हैं।

PunjabKesari

कुछ न्यूज़ एप्स भी कर रही डाटा चोरी

इस रिपोर्ट में एबीसी न्यूज़, अल-जज़ीरा इंग्लिश और सीबीसी न्यूज़ जैसी एप्स के नाम को शामिल किया गया है। ये एप्स iOS यूजर्स के क्लिपबोर्ड पर उपलब्ध डाटा पर नजर रखती हैं, जिससे डाटा चोरी होने का खतरा बना ही रहता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static