Auto Expo 2020: रेनो ने पेश किया ट्राइबर का ऑटोमैटिक वेरिएंट
2/6/2020 1:10:11 PM
ऑटो डैस्क: फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने यहां ऑटो एक्सपो में अपनी ट्राइबर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) मॉडल पेश किया। एएमटी में चालक को बार-बार गियर नहीं बदलना होगा है बल्कि यह स्वचालित तरीके से बदलते रहेंगे। ट्राइबर कंपनी की बहुउद्देशीय कार है।
- कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा कि कंपनी देश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश करने की दिशा में काम कर रही है। हम अगले दो साल में पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकते हैं।
- उन्होंने कहा कि कंपनी ने मध्यम अवधि में अपनी घरेलू बिक्री दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2019 में रेनो इंडिया की बिक्री 7.9 प्रतिशत बढ़कर 88,869 कारों की रही है।
घरेलू बाजार में सुस्ती के बावजूद कंपनी ने बिक्री में वृद्धि हासिल की और 13,500 कारों का निर्यात भी किया। कंपनी की ट्राइबर की संख्या उसकी बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा रही। पिछले साल अगस्त में इसे बाजार में उतारने के बाद से 28 हजार से अधिक ट्राइबर कारें कंपनी ने बेचीं हैं।