रेनॉल्ट ट्राइबर की बुकिंग हुई सुरु , जानिये टॉप फीचर्स और कीमत

8/18/2019 12:38:05 PM

ऑटो डेस्क : कार कंपनी रेनॉल्ट भारत में जल्द ही अपनी एमवीपी कार ट्राइबर लेकर आने वाली है। पिछले ही दिनों कंपनी ने इसे पेश किया था और अब यह 28 अगस्त को लॉन्च की जाएगी। रेनॉल्ट की लिए बुकिंग्स भी शुरू हो चुकी है। देश की किसी भी रेनॉल्ट डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट से इसकी बुकिंग की जा सकती है। 

 

रेनॉल्ट ट्राइबर से जुड़ी बातें 

Related image

 

रेनॉल्ट ट्राइबर को मात्र 11 हज़ार की इनिशियल प्राइस पर बुक किया जा सकता है। कंपनी इसे अपनी कार लाइनअप में क्विड हैचबैक तथा डस्टर एसयूएवी के बीच रखने वाली है। रेनॉल्ट ट्राइबर एक 5 सीटर कार होगी जिसमें 2 सीट आसानी से जोड़े जा सकते हैं। ट्राइबर को सीएमएफ-ए प्ले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि इसमें अलग फीचर्स , नया डिज़ाइन और सिक्योरिटी इक्विपमेंट्स एडेड हैं। 

 

 

Image result for renault triber

 

इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल , प्रोजेक्टर हैंडलैम्प , LED डीआरएल जैसे आकर्षक एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह 70 bhp का पावर देती है। इसमें 5 मोड मैन्युअल तथा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम है। 

इसमें फीचर्स की अलग रेंज है जिसमे - 8.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम , एप्पल कार प्ले , एंड्राइड ऑटो , पुश बटन - स्टार्ट/स्टॉप आदि शामिल हैं। इसकी फॅमिली वेरिएंट कार की कीमत 5 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम) तक होने की सम्भावन जताई गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static