रेनो ने दिखाया नया लोगो, 2022 से कंपनी की कारों पर होगा इसका इस्तेमाल

3/14/2021 12:29:18 PM

ऑटो डैस्क: फ्रेंच ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी रेनो ने घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी 2022 में अपने ब्रांड लोगो को नया रूप देगी, यानी रेनो अगले साल से अपकी कारों पर नए लोगो का इस्तेमाल करने वाली है। डायमंड जैसे दिखने वाली दो रिंग्स को जोड़कर कंपनी ने नया लोगो डिजाइन किया है। इस नए लोगो का इस्तेमाल सबसे पहले रेनो 5 प्रोटोटइप कॉन्सेप्ट कार में किया गया है और इसको लेकर कंपनी को काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। रेनो ने बताया है कि 2024 तक सभी कारों को नए लोगो के साथ ही लाया जाएगा।

आपको बता दें कि रेनो ने इससे पहले अपने लोगो को साल 2015 में बदला था जबकि नए लोगो पर कंपनी साल 2019 से काम कर रही थी। रेनो के इतिहास में नौवीं बार लोगो के डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि नए लोगो में भी ब्रांड के इतिहास की झलक मिलती है।

Content Editor

Hitesh