BS-6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई Renault kwid, कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू

1/29/2020 6:14:48 PM

ऑटो डैस्क: Renault ने अपनी एंट्री लैवल हैचबैक कार kwid को BS-6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार के शुरुआती वेरिएंट में कम्पनी ने 9000 रुपये की वृद्धि की है जिसके बाद इसकी कीमत 2.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.01 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

नई क्विड को भी पुराने वेरिएंट्स की तरह ही 0.8 लीटर व 1.0 लीटर इंजन ऑप्शन्स में लाया गया है। 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन 54 बीएचपी की पावर व 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 67 बीएचपी की पावर व 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5 स्पीड ऑटोमेटिक तथा 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आएगा, लेकिन 0.8 लीटर इंजन सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध किया गया है।

नई क्विड को पहले ही एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर तथा स्पीड अलर्ट सिस्टम से अपग्रेड कर दिया गया है। यह फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से इस हैचबैक कार में लगाए गए है। यह भारतीय बाजार में अलग-अलग सैगमेंट की कारें जैसे कि मारुति ऑल्टो, एस-प्रेसो तथा डैटसन रेडी-गो को टक्कर दे रही है।

Hitesh