Remove China Apps को प्ले स्टोर से हटाने के बाद भड़के इंडियन यूजर्स

6/3/2020 3:54:33 PM

गैजेट डैस्क: भारत में बेहद लोकप्रिय हुई Remove China Apps नाम की एप्लिकेशन को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। यह एप्प फोन में मौजूद चाइनीज़ एप्स को स्कैन करने उन्हें फोन से Uninstall करने का काम करती है। गूगल द्वारा इस एप्प को प्ले स्टोर से हटाने के बाद भारतीय यूजर्स ने ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। ट्विटर पर यूजर्स ने गूगल के इस फैसले को गलत बताते हुए एप्प को वापस लाने की मांग की है।

आपको बता दें कि रिमूव चाइना एप्स नामक इस एप्पलिकेशन को जयपुर की कंपनी One Touch AppLabs ने बनाया है और कुछ दिन पहले ही प्ले स्टोर पर इसे लाया गया था। थोड़े ही समय में इस एप्प को 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स मिल गए थे। इस एप्प के पॉप्युलर होने की वजह भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी है।

 

भारतीय यूजर्स ने ट्विटर के जरिए जताया गुस्सा

इस एप्प को प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद यूजर्स ने गूगल पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। कई यूजर्स ने तो गूगल पर चीन का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया है।

भारतीय यूजर्स ने दी इस तरह की प्रतिक्रिया:

 

Hitesh