वायरल हो गई ‘रिमूव चाइना एप्प’, देखते ही देखते हो गए 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स

6/3/2020 9:49:51 AM

गैजेट डैस्क: भारत में बने एंटी-चाइना माहौल का एप्प डिवैल्पर्स को काफी फायदा हो रहा है। गूगल प्ले स्टोर पर अब एक ऐसी एप्प को उपलब्ध किया गया था जो फोन में मौजूद चाइनीज़ एप्स को स्कैन करने उन्हें डिलीट करने का दावा करती हैं। इसमें बताया गया है कि चाइनीज़ एप्स आपके लिए सिक्यॉर नहीं हैं और ऐसी एप्स को स्कैन करने के बाद सिलेक्ट करके फोन से अनइंस्टॉल किया जा सकता है। 'Remove China Apps' नाम की यह एप्पलिकेशन अब वायरल हो गई है। इसने गूगल प्ले स्टोर की टॉप फ्री एप्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है और अभी तक 50 लाख से ज्यादा बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि स्मार्टफोन से चाइनीज़ एप्स को डिलीट करने वाली इस एप्प को कुछ हफ्ते पहले ही लॉन्च किया गया था और अब यह टॉप डाउनलोड एप्स की लिस्ट में पहुंच गई है। साथ ही इसे 4.8 यूजर्स रेटिंग्स भी मिली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static