5G तकनीक से की जा सकेगी रिमोट सर्जरी, वर्चुअली एक जगह से दूसरी जगह पहंच सकेंगे यूजर्स

10/27/2018 3:21:48 PM

गैजेट डैस्क : देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) इवेंट के दौरान सभी दूर संचार निर्माता कम्पनियां अपनी नई तकनीक को शोकेस कर रही हैं। इन कम्पनियों का कहना है कि 5G टेक्नॉलजी का इस्तेमाल रिमोट सर्जरी, सेल्फ ड्राइविंग टेक्नॉलजी व वर्चुअल रिऐलिटी जैसी ऐप्लिकेशन्स में किया जा सकता है। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि 5G इंटरनेट से हाई स्पीड डाटा ऑफर करना काफी महंगा पड़ेगा। ऐसे में इन कम्पनियों के लिए इस सेवा को सस्ते में लोगों तक पहुंचाना एक बड़ी चुनोती है। 

जियो ने दिखाई रिमोट लाइव अल्ट्रासाउंड तकनीक
इंडिया मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो के पैविलियल में एक डॉक्टर ने रिमोट लोकेशन पर बैठकर एक मरीज की लाउव अल्ट्रासाउंड कर लोगों को हैरान कर दिया। इस दौरान 5G नेटवर्क का इस्तेमाल किया जिसकी स्पीड 4000 MBPS की थी। 

एयरटैल ने दिखाई वर्चुअली ट्रासपोर्ट्स टैक्नोलॉजी
भारती एयरटेल ने इवेंट में दिखाया कि कैसे 5G नौटवर्क का इस्तेमाल कर वर्चुअली एक आदमी को एक जगह से दूसरी जगह दिखाया जा सकता है। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट की होलोग्राम तकनीक का प्रयोग किया गया। इससे यह पता चलता है कि भारत नई तकनीक की ओर काफी तेजी से बढ़ रहा है। 


2020 तक आ सकती है 5G तकनीक 
हुवावेई इंडिया के CEO जे शेन (Jay Chen) ने कहा, 'इस तकनीक के लिए हम लोग खास इक्विपमेंट तैयार कर रहे हैं ताकि खास तरह के कामों में इसका इस्तेमाल किया जा सके। सरकार 5G स्पेक्ट्रम ऑफर करने की तैयारी कर रही है। नई तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस को अपग्रेड करने की जरूरत होगी। माना जा रहा है कि आम जनता के लिए 5G तकनीक वर्ष 2020 तक आएगी। 

इवेंट में इन कंम्पनियों ने की शिरकत
इंडिया मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो, वोडाफोन इंडिया और भारती एयरटेल जैसी टॉप टेलिकॉम कम्पनियां नई तकनीक को शोकेस कर रही हैं औऱ इस दौरान सैमसंग, हुवावेई और एरिक्सन जैसी अन्य टैक कम्पनियां नई तकनीक के समर्थन में खड़ी हैं और बता रही हैं कि इस नई तकनीक में किन-किन चीजो को इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

Jeevan