पंजाब में जियो का दबदबा बरकरार, 1.2 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे आगे

5/24/2019 12:11:21 PM

गैजेट डैस्क : टैलीकॉम इंडस्ट्री में पंजाब में जियो का दबदबा बरकरार है। मार्च में कम्पनी के साथ अढ़ाई लाख से ज़्यादा नए ग्राहक जुड़े हैं। इसके साथ ही अन्य प्राईवेट टैलीकाम कम्पनियों ने अपने ग्राहक गंवाए हैं। रिलायंस जियो ने पंजाब में अपने सबसे बड़े सबस्क्राइबर बेस के साथ मार्कीट में अपनी लीडरशिप बनाई हुई है। मार्च में जियो के पंजाब में 2.5 लाख ग्राहक बढ़े। इसके साथ ही एयरटैल ने मार्च महीने में ही पंजाब में 2.75 लाख और वोडा आइडिया ने 81,000 ग्राहक गंवाए।

  • रिलायंस जियो ने 1.20 करोड़ ग्राहकों के साथ पंजाब और चंडीगढ़ में अपनी पैठ बनाए रखी। मार्च 2019 से लेकर भारतीय दूरसंचार रैगुलेटरी अथारिटी(ट्राई) की तरफ से जारी नए दूरसंचार ग्राहक आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो ने मार्च 2019 में ग्राहक बनाने में रिकार्ड तोड़ दिया। कम्पनी के प्रवक्ताओं ने कहा, ‘‘पंजाब में जियो के हो रहे तेजी के साथ विस्तार में योगदान देने वाला एक प्रमुख कारण इसका मजबूत और सबसे बड़ा 4जी नैटवर्क है।’’

Hitesh