Jio का 4G डाटा वाउचर या फिर वर्क फ्रॉम होम पैक, ये हैं कंपनी के बेस्ट डाटा प्लान्स

6/6/2020 6:38:56 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने इन दिनों अपने ग्राहकों को डबल डाटा ऑफर किया है। जिन लोगों की जरूरत बेस प्लान से पूरी नहीं हो रही थी उनके लिए जियो के पास 4G डाटा वाउचर्स हैं। वहीं कई प्रीपेड प्लान्स ऐसे भी हैं जोकि अलग-अलग डाटा बेनेफिट देते हैं।

कोरोना वायरस के चलते लोगों ने 4G डाटा वाउचर्स का काफी उपयोग किया है, जिसके बाद जियो ने यूजर्स के लिए वर्क फ्राम होम पैक्स ही लॉन्च कर दिए। आज हम आपको बताएंगे जियो के 4G डाटा वाउचर्स या फिर वर्क फ्राम होम पैक में क्या अलग मिलता है।

4G डाटा वाउचर्स में यह मिलती हैं सुविधाएं:

पैक की कीमत

इतना मिल रहा डाटा

जियो टू नॉन जियो कॉलिंग मिन्ट्स

11 रुपये

800 एमबी

75 मिनिट्स

21 रुपये

2 जीबी

200 मिनिट्स

51 रुपये

6 जीबी

500 मिनिट्स

101 रुपये

12 जीबी

100 मिनिट्स

अगर आपके मौजूदा पैक में आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी हाईस्पीड डाटा मिल रहा है तो इसकी लिमिट खत्म हो जाने के बाद आप इन पैक्स का उपयोग कर सकते है।

वर्क फ्राम होम पैक्स

पैक की कीमत

वैलिडिटी

डाटा

151 रुपये

30 दिन

30 जीबी

201 रुपये

30 दिन

40 जीबी

251 रुपये

30 दिन

50 जीबी

ध्यान में रहे इन प्लान्स के साथ सिर्फ डाटा मिलेगा। कलिंग बैनिफिट्स नहीं मिलेंगे। इन्हें JioFi डिवाइस के लिए बेहतरीन प्लान्स कहा जा सकता है, लेकिन अगर आप फोन में इन पैक्स को डलवाते हैं तो कॉल नहीं कर पाएंगे।

Hitesh