तो क्या अब 1GB डेटा के लिए Jio यूजर्स को खर्च करने होंगे 20 रुपये?

3/6/2020 5:28:22 PM

गैजेट डैस्क: देश भर में जियो का नैटवर्क उपयोग करने वाले यूजर्स की चिंता बढ़ने वाली है। कम्पनी चाहती है कि प्रति 1GB डेटा के लिए न्यूनतम मूल्य को 15 रुपये कर दिया जाए। सिर्फ इतना ही नहीं जियो ने ट्राई से अपील की है कि आने वाले 6 से 9 महीनों में 1GB डेटा के लिए न्यूनतम मूल्य को 15 रुपये से 20 रुपये किया जाना चाहिए।

  • ईटी टेलिकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक वायरलेस डेटा रेट अब कंज्यूमर के डेटा कंजंप्शन पर निर्भर होंगे। वॉइस टैरिफ में फिलहाल कम्पनी किसी भी तरह का बदलाव नहीं करेगी।

जियो ने किया टैरिफ से जुड़ी समस्याओं का जिक्र

ट्राई को दिए कंसल्टेशन पेपर में जियो ने टेलिकॉम सर्विस में आ रही टैरिफ से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय यूजर कीमतों को लेकर काफी संवेदनशील हैं इसी लिए फ्लोर प्राइस कीमतों को एक बार की बजाय दो से तीन बार में बढ़ाया जाए। नए फ्लोर प्राइस सभी मौजूदा टैरिफ और सेगमेंट्स के लिए एक जैसे ही होने चाहिए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static