भारत में सबसे बेहतर यह कंपनी दे रही इंटरनेट स्पीड, एयरटेल और वोडाफोन को पीछे छोड़ा

6/20/2020 6:00:11 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने मई 2020 में इंटरनेट स्पीड के मामले में एक बार फिर से बाजी मार ली है। जियो ने एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को पीछे छोड़ते हुए 4G सेगमेंट में यूजर्स को 14.1 Mbps की ऐवरेज डाउनलोड स्पीड दी है। यह जानकारी TRAI के लेटेस्ट डाटा के जरिए साने आई है और इसे MySpeedApp के जरिए जेनरेट किया गया है।

अन्य कंपनियों की परफोर्मेंस पहले से सुधर रही है

अपने डाटा में ट्राई ने एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के इंटरनेट डाउनलोड स्पीड की भी जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि दूसरे नंबर पर 7.1 Mbps की डाउनलोड स्पीड के साथ वोडाफोन-आइडिया रही है वहीं ट्राई के डाटा में तीसरे नंबर पर 7 Mbps की स्पीड के साथ एयरटेल को जगह मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static