रिलायंस जियो तैयार करेगी 10 करोड़ सस्ते 4G स्मार्टफोन्स, दिसंबर तक होंगे उपलब्ध

9/9/2020 1:16:58 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप एक सस्ते 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। रिलायंस जियो इस साल दिसंबर मे 10 करोड़ सस्ते 4जी स्मार्टफोन्स उपलब्ध करने वाली है। खास बात यह है कि इन फोन्स की खरीदारी पर ग्राहकों को डेटा ऑफर भी मिलेगा। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जियो के सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को गूगल के साथ साझेदारी के तहत तैयार किया जा रहा है।

आपको बता दें कि गूगल ने जियो में कुछ महीने पहले ही 4.5 बिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। वहीं जुलाई महीने में जियो ने कहा था कि गूगल एक सस्ते एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रही है जिसे कि जियो अपने फोन में देगी।

चीनी कंपनियों की बढ़ेगी मुसीबत

गूगल और जियो के इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन के आ जाने से शाओमी, ओप्पो, वीवो, सैमसंग और नोकिया जैसी कंपनियों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं।

Hitesh