4G के बाद अब Jio लाएगी 5G टैक्नोलॉजी, सरकार से मांगी टैस्टिंग के लिए अनुमति

3/4/2020 6:13:26 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने इंटरनैट की स्पीड को बढ़ाने व बेहतर सुविधा देने के लक्ष्य को लेकर 5G टैक्नोलॉजी को खुद ही विकसित कर लिया है। कम्पनी ने 5G की टैस्टिंग के लिए अब सरकार से अनुमति मांगी है। जियो ने दावा किया है कि 5G टैक्नोलॉजी को लेकर उसने किसी की मदद नहीं ली है और इसे खुद ही पूरी तरह से तैयार किया है।

उपकरणों के लिए इन कम्पनियों की मदद लेगी जियो

आपको बता दें कि भले ही जियो ने 5जी तकनीक को विकसित कर लिया है लेकिन परीक्षण सफल रहने के बाद 5जी उपकरणों का डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का काम दूसरी कंपनियों को दिया जा सकता है। इसके लिए जियो आने वाले समय में सैमसंग, हुवावेई, नोकिया और एरिक्सन जैसी कंपनियों की मदद लेगी। अभी फिलहाल जियो के 4जी उपरकरणों की आपूर्ति सैमसंग कर रही है।

Hitesh