जियो ने पंजाब में फिर मारी बाजी, जून में जोड़े सबसे अधिक ग्राहक
8/23/2019 10:19:19 AM
गैजेट डैस्क : रिलायंस जियो 1.24 करोड़ ग्राहकों के उच्चतम ग्राहक आधार के साथ पंजाब में मार्कीट लीडर बना हुआ है और हर महीने अपना ग्राहक आधार बढ़ा रहा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी किए गए नवीनतम दूरसंचार सब्सक्रिप्शन आंकड़ों के अनुसार जियो ने लगातार पंजाब में फिर बाजी मार ली है।
- पंजाब में अपने सबसे बड़े 4जी नैटवर्क के कारण राज्य के युवाओं की पहली पसंद और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जियो फोन की सफलता के साथ बड़ी संख्या में अपनाए जाने के चलते जियो ने जून महीने में ही करीब डेढ़ लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। वहीं एयरटैल ने इस दौरान 38,000 ग्राहक खोए हैं।
वोडा आइडिया ने इसी दौरान जून महीने में पंजाब सर्कल में 15000 ग्राहक अपने नैटवर्क में जोड़े हैं। वहीं बी.एस.एन.एल. ने करीब 30,000 ग्राहक अपने नैटवर्क में जोड़े हैं। पंजाब सर्कल में पंजाब के साथ चंडीगढ़ और पंचकूला भी शामिल हैं।