Reliance Jio करने वाली है एक और धमाका, लाएगी 3 हजार रुपये से भी सस्ता 4G स्मार्टफोन
3/2/2020 6:08:34 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो अब एक और धमाका करने की तैयारी कर रही है। कम्पनी 2 से 3 हजार रुपये की कीमत में 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। बिजनस स्टैंडर्ड ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रिलायंस जियो ने मोबाइल बनाने वाली विदेशी और भारतीय कंपनियों के साथ इस बारे में बातचीत की है।
कम्पनी ने रखा है बहुत बढ़ा लक्ष्य
जियो चाहती है कि उसके सब्सक्राइबर बेस का आंकड़े 50 करोड़ तक पहुंच जाए इसी लिए कम्पनी ने सस्ते 4G स्मार्टफोन लाने की स्ट्रैटिजी तैयार की है। बता दें कि, जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या अभी लगभग 37.5 करोड़ है।
कम्पनी को रखना होगा इन बातों का ध्यान
3000 रुपये का 4G स्मार्टफोन खरीदना एक बैस्ट डील होगी लेकिन कम्पनी को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना होगा। सस्ते स्मार्टफोन से यूजर को खतरा न हो इसलिए कम्पनी उसमें बेहतर कंपोनेंट्स का ही इस्तेमाल करे। बाजार में बहुत से ऐसे फोन मौजूद हैं जो सस्ती कीमत पर खरीदे जा सकते हैं, लेकिन उन पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता। इसी लिए कम्पनी को ध्यान रखना होगा कि सस्ता 4G LTE स्मार्टफोन परफॉर्मेंस, बिल्ड-डिस्प्ले क्वॉलिटी, बैटरी, कनेक्टिविटी और यूजर सेफ्टी के लिहाज से अपने सेगमेंट में सबसे बेस्ट हो।