Jio का नया धमाका, यूजर्स को मिलेगा 3,300 रुपए तक का कैशबैक

12/25/2017 10:26:10 PM

जालंधर- अपने धमाकेदार प्लान्स से टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली कंपनी जियो ने एक बार फिर से बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने अब द न्यू ईयर सरप्राइज कैशबैक ऑफर पेश किया है। जिसमें 399 रुपए या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 3,300 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।

 

अॉफर

इस नए कैशबैक ऑफर के तहत 400 रुपए मायजियो एप्प में वाउचर के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा 300 रुपए जियो वॉलेट में मिलेंगे। वहीं 2,600 रुपए कंपनी के पार्टनर ई-कॉर्मस पार्टनर के साथ मिलेंगे।

 

बता दें कि इससे पहले कंपनी का ट्रिपल कैशबैक ऑफर 25 दिसंबर 2017 को खत्म हो रहा है, जिसमें 2,599 रुपए का कैशबैक मिलता था। वहीं अब यह नया ऑफर 15 जनवरी 2018 तक रिचार्ज कराने पर लागू होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static