Reliance Jio ने लॉन्च की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग JioMeet एप्प, जूम और गूगल मीट को देगी कड़ी टक्कर

7/3/2020 10:51:32 AM

गैजेट डैस्क: वीडियो कॉलिंग के इस बढ़ते क्रेज में रिलायंस जियो ने खुद की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग एप्प JioMeet को लॉन्च कर दिया है। जियो मीट HD विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प के जरिए आप एक साथ 100 लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। यह एप्प गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर के अलावा डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी लाई गई है। जियो मीट एप्प का इंटरफेस काफी बेहतर है यानी काफी हद तक यह जूम एप्प की तरह ही लगती है।

मल्टी डिवाइस लॉगइन की सपॉर्ट

जियो मीट एप्प में मल्टी डिवाइस लॉगइन की सपोर्ट दी गई है यानी आप एक अकाउंट को अधिकतम 5 डिवाइसेज के साथ कनेक्ट कर सकेंगे। यहां तक कि एप्प में कॉल के दौरान भी आप एक डिवाइस से दूसरी में स्विच कर सकते हैं। जियो मीट में स्क्रीन शेयरिंग के साथ सेफ ड्राइविंग मोड फीचर भी मौजूद है।

जूम और गूगल मीट को देगी कड़ी टक्कर

रिलायंस ने जियो मीट एप्प को गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम एप्प की टक्कर में उतारा है। इस मौके पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट पंकज पवार ने कहा कि जियो मीट कई तरह की खास सर्विसिस देने वाला प्लैटफॉर्म है। यह किसी भी डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकती है।

Hitesh