JIO ने 299 रुपए वाले प्लान को किया अपडेट, अब रोज मिलेगा 4.5GB डाटा

6/19/2018 11:58:38 AM

जालंधरः टैलीकॉम मार्केट में अपने किफायती प्लान्स से तहलका मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में डबल धमाका अॉफर पेश किया है, जो कि एक लिमिटेड पीरियड अॉफर है। इस अॉफर में जियो के हर प्लान में अब रोजाना 3 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, अब कंपनी ने अपने 299 रुपए वाले प्लान को अपडेट किया है। इस प्लान में अब यूजर्स को रोज 4.5 जीबी डाटा मिलेगा। 

jio offers great offers

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग व 100 मैसेज की सुविधा मिलेगा। साथ ही इसमें यूजर्स को अब हर दिन 4.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इसमें जियो टीवी एक्सेस दिया जा रहा है, जिस पर यूजर्स  फीफा 2018 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है। 

ब्रॉडबैंड कंपनियों को झटका : Jio ला रहा 1000 रुपए में 100Mbps की स्पीड

जानकारी के लिए बता दें कि जियो के 299 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को पहले 3 जीबी डाटा दिया जा रहा था। वहीं, अब डबल धमाका अॉफर के तहत यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा एक्सट्रा दिया जा रहा है। यानी कुल मिलाकर 4.5 जीबी डाटा मिल रहा है। अब इस प्लान मे कुल मिलाकर 126 जीबी डाटा 28 दिनो की वैधता के साथ दिया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static