6 प्लान्स के साथ लॉन्च हुई Reliance Jio Fiber सर्विस, जानें कौन से प्लान में क्या मिलेगा खास

9/6/2019 11:12:34 AM

गैजेट डैस्क : Reliance Jio ने 6 प्लान्स के साथ आखिरकार GigaFiber सर्विस को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इन प्लान्स को ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम नाम से लाया गया है। ग्राहक इन प्लान्स को मंथली और ऐनुअल, दोनों ऑप्शन में खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं जियो फाइबर के किस प्लान में क्या-क्या ग्राहक को मिलेगा। ध्यान में रहे कि इन सभी प्लान्स के साथ देश भर में फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

PunjabKesari

ब्रॉन्ज प्लान :

इस प्लान की मंथली कीमत 699 रुपए रखी गई है जिसमें ग्राहक को 100 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। ग्राहक इस ऐनुअल प्लान को 8,388 रुपए में खरीद सकेंगे। इस प्लान में वेलकम ऑफर के तहत जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स व फ्री में ब्लूटूथ स्पीकर मिलेगा।

PunjabKesari

सिल्वर प्लान :

इस प्लान की मंथली कीमत 849 रुपए रखी गई है जिसमें ग्राहक को 100 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। इस ऐनुअल प्लान की कीमत 10,188 रुपए रखी गई है। ग्राहक को वेलकम ऑफर के तहत जियो होम गेटवे, 4K सेट-टॉप बॉक्स और ब्लूटूथ स्पीकर मिलेगा। 

PunjabKesari

गोल्ड प्लान :

इस 1,299 रुपए वाले मंथली प्लान में ग्राहक को 250 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड (500 GB+250 GB एक्स्ट्रा) डाटा मिलेगा। इस ऐनुअल प्लान की कीमत 31,176 रुपए रखी गई है। वेलकम ऑफर के तहत इस प्लान में ग्राहक को 24-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।

PunjabKesari

डायमंड प्लान:

इस प्लान की मंथली कीमत 2,499 रुपए रखी गई है जिसमें ग्राहक को 500 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिनों के लिए अनलमिटेड (1250 GB+250 GB एक्स्ट्रा) डाटा मिलेगा। इस ऐनुअल प्लान की कीमत 29,988 रुपए रखी गई है। वेलकम ऑफर के तहत इस प्लान में 24-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।

PunjabKesari

प्लैटिनम प्लैन:

इस 3,999 रुपए वाले मंथली प्लान में ग्राहक को 1 Gbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड (2500 GB) डाटा मिलेगा। इस ऐनुअल प्लैन की कीमत 47,988 रुपए रखी गई है। वेलकम ऑफर के तहत इस प्लान में 32-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।

PunjabKesari

टाइटेनियम प्लान:

इस मंथली प्लान की कीमत 8,499 रुपए रखी गई है जिसमें ग्राहक को 1 Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड (5000 GB) डाटा मिलेगा। इस ऐनुअल प्लान की कीमत 101,988 रुपए रखी गई है। वेलकम ऑफर के तहत इस प्लान में 43-इंच का 4K टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static