रिलायंस जियो ने जापानी बैंकों से किया करार

4/15/2018 8:03:11 AM

जालंधरः दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो ने 3,250 करोड़ रुपए के सावधिक समुराई ऋण जुटाने के लिए जापान के बैंकों से करारा किया है। समुराई ऋण ऐसे त्रृण को कहा जाता है जो जापानी बैंक कम ब्याज दर पर देते हैं। 

 

कंपनी ने कल देर रात जारी बयान में कहा, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने करीब 53.5 अरब येन का सावधि ऋण जुटाने का करार किया है जो 7 साल में परिपक्व होगा। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गांरटी दी है और इसका इस्तेमाल रिलायंस जियो के पूंजीगत खर्चों की पूर्ति के लिए किया जाएगा। 

Punjab Kesari