फिर से शुरु हुई जियोफोन की बुकिंग, जानें डिटेल

2018-01-30T14:41:36.813

जालंधर- रिलायंस जियो ने भारत में पिछले साल 21 जुलाई को 4G फीचर फोन 'जिओफोन' लॉन्च किया था। वहीं जियो का 4G फीचर फोन एक बार फिर से बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन की बुकिंग ऑनलाइन जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट jio.com से हो रही है। कंपनी की वेबसाइट पर जाने के बाद एक बैनर नजर आ रहा है जिसमें जियोफोन की तस्वीर के साथ Order now और Know more का ऑप्शन दिखाई दे रहा है।

 

बुकिंग

यदि आप भी इस 4G फीचर फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको order now पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपसे मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। मोबाइल नंबर एंटर करके Submit पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने इलाके के एरिया पिनकोड और कितने फोन खरीदना चाहते हैं, वो बताना होगा।

 

इसके बाद Proceed पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको 1500 रूपए के हिसाब से प्रति यूनिट्स भुगतान करना होगा। इस पेमेंट को आप डेबिड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, जिओ मनी, UPI, इंटरनेट बैंकिंग जैसे तरीकों से कर सकते हैं। वेबसाइट के मुताबिक आप एक साथ 5 से ज्यादा जिओफोन की बुकिंग नहीं कर सकते हैं। 


 

Punjab Kesari