आज से शुरू होगी Oneplus 6 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल्स

4/21/2018 6:59:32 PM

जालंधर- अगर अाप वनप्लस 6 स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर अापके लिए खास है। ई- कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर आज रात 12 बजे से वनप्लस 6 के लिए 'नोटिफाई मी' ऑप्शन पेज पर लाइव होगा। फोन में दिलचस्पी रखने वाले यूजर्स नोटिफाई मी ऑप्शन पर क्लिक कर ये पता कर पाएंगे कि फोन कब उपलब्ध होगा। 


अमेजन इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्टर नूर पटेल ने एक बयान में कहा कि, "हम काफी खुश हैं कि पिछले तीन सालों से हम ऐसे मशहूर ब्रांड के साथ जुड़े हुए हैं। हम अपने ग्राहकों को ऐसे ही वनप्लस 6 की एक्सक्लूसिव एक्सेस पहुंचाते रहेंगे। पटेल ने आगे कहा कि, ग्राहक आज रात 00:00 बजे एमेजन के पेज पर जाकर वनप्लस 6 के बारे में जानकारी और अपडेट्स पा सकते हैं।

तीन वेरिएंट

वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 6 अगले महीने ही लांच हो सकता है और उम्मीद है इसे कंपनी अगले महीने के मिड में लांच करेगी। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लांच हो सकता है, जिनमें से एक में 64GB इंटरनल मेमोरी होगी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी।  


कीमत

कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि वनप्लस 6 के 64 जीबी फोन की कीमत 3,299 युआन (लगभग 34,090 रुपए) होगी, जबकि 128 जीबी मॉडल की कीमत 3,799 युआन (लगभग 39,256 रुपए) होगी। वहीं 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (लगभग 45,456 रुपए होगी)। बता दें कि इस फोन की पूर्ण रुप से जानकारी इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी। 

Punjab Kesari