12 दिनों के बैटरी बैकअप के दावे के साथ लॉन्च हुई Redmi Watch

11/28/2020 2:05:11 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने अपने रेडमी ब्रांड के तहत पहली स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। स्क्वॉयर डायल वाली Redmi Watch को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 12 दिनों का बैटरी बैकअप देगी, हालांकि यह बैटरी लाइफ पावर सेविंग मोड के इस्तेमाल से ही मिलेगी। इस स्मार्टवॉच से 24x7 हर्ट रेट मॉनिटर किया जा सकता है, साथ ही इसमें स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलते हैं जिनमें आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और फ्री एक्टिविटीज जैसे मोड्स शामिल हैं। वॉच में NFC की भी सपोर्ट दी गई है और रेडमी वॉच का वजन 35 ग्राम है।

रेडमी वॉच की कीमत

Redmi Watch की कीमत 299 चीनी युआन यानी करीब 3,300 रुपये है और फिलहाल इसे 3,000 रुपये में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है। एक दिसबंर से इसकी बिक्री शुरू होगी। यह वॉच एलिजेंट ब्लैक, इंक ब्लू और इवोरी व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगी।

रेडमी वॉच के फीचर्स

  • इस वॉच में 1.4 इंच की स्क्वॉयर डिस्प्ले लगी है जो 320x320 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।
  • डिस्प्ले पर 2.5D टेंपर्ड ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गई है। इसमें आपको 120 वॉच फेसिस मिलेंगे।
  • यह स्मार्टवॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट के साथ आती है जिसका मतलब यह है कि यह वॉच 50 मीटर गहने पानी में भी जाने पर खराब नहीं होगी।
  • इस स्मार्टवॉच में 230mAh की बैटरी लगी है जो दो घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।
  • 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटर फीचर के अलावा यह वॉच रेस्टिंग हर्ट रेट को 30 दिनों तक सेव रखने में सक्षम है।

Hitesh