भारत में लॉन्च हुए रेडमी स्मार्ट टीवी के दो नए मॉडल, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

9/24/2021 11:32:09 AM

गैजेट डेस्क: रेडमी इंडिया ने अपनी रेडमी सीरीज के तहत दो नए स्मार्ट टीवी मॉडल भारत में लॉन्च किए हैं। इनमें से एक टीवी 32 इंच का और दूसरा टीवी मॉडल 43 इंच का बताया गया है। खासियतों की बात की जाए तो इन टीवी में DTS वर्चुअल एक्स, एंड्रॉयड टीवी 11, डुअल बैंड वाई-फाई, ऑटो लो लैटेसी मोड, पैचवॉल 4 और डॉल्बी ऑडियो जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

रेडमी टीवी की कीमत

  • Redmi के 32 इंच मॉडल की कीमत 15,999 रुपए है।
  • वहीं 43 इंच मॉडल की कीमत 25,999 रुपए रखी गई है।

इन दोनों ही टीवी की बिक्री Mi.com, Mi होम, Mi स्टूडियो, अमेजन और तमाम रिटेल स्टोर्स के जरिए होगी। इन्हें सबसे पहले अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान उपलब्ध किया जाएगा।

रेडमी स्मार्ट टीवी सीरीज के फीचर्स

  1. इन दोनों ही टीवी में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
  2. 32 इंच वाला मॉडल HD रेडी है जबकि 43 इंच मॉडल में फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है।
  3. इनमें विविद पिक्चर इंजन मिलता है जो बेस्ट विजुअल और कलर्स दिखाता है।
  4. किड्स मोड के साथ आने वाले इस टीवी में 20W के स्पीकर दिए गए हैं।
  5. इन टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट मिलेगी।
  6. दोनों टीवी के रिमोट में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन दिया गया है।
  7. कनेक्टिविटी के लिए दोनों टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, मिराकास्ट एप, दो HDMI, दो USB 2.0, एक AV, एक 3.5mm का हेडफोन जैक, एक इथरनेट और एक एंटीना पोर्ट मिलेगा।

Content Editor

Hitesh