खरीदने वाले हैं Xiaomi का स्मार्टफोन तो पहले पढ़ लें यह पूरी खबर, बढ़ गई इन तीन फोन्स की कीमतें

6/2/2020 9:49:29 AM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने तीन लोकप्रिय स्मार्टफोन्स रेडमी 8, रेडमी नोट 8 और रेडमी 8A ड्यूल की कीमत में 200 रुपये से 500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले GST दर बढ़ने के कारण भी इन फोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है।

रेडमी 8 और नोट 8 की नई कीमत

  • रेडमी 8 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 9,499 रुपये हो गई है।
  • इसके अलावा रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 10,999 रुपये की बजाय  अब 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

रेडमी 8A डूयल की नई कीमत 

शाओमी के सस्ते रेडमी 8A डूयल स्मार्टफोन की कीमत में भी इजाफा हुआ है। इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत को 7,299 रुपये से 7,499 रुपये कर दिया गया है। हालांकि इस फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कम्पनी ने कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इसकी कीमत अभी भी 7,999 रुपये है।

Redmi 8 के स्पैसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले 6.22-इंच की HD+
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पाई पर आधारित MIUI 10
रैम 4GB
इंटर्नल स्टोरेज 64GB
ड्यूल रियर कैमरा 12MP + 2MP
सैल्फी कैमरा 8MP
बैटरी 5,000mAh
खास फीचर 18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

Redmi Note 8 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.39-इंच की FHD प्लस AMOLED
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 665 
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 512GB तक
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पर आधारित MIUI 10
बैटरी 4000mAh 
कैमरा सैटअप 48MP+8MP+2MP
सैल्फी कैमरा 13MP

 

Hitesh