Redmi Note 5 Pro का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

9/4/2018 2:01:39 PM

जालंधरः स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी ने मंगलवार को Redmi Note 5 Pro का एक और नया वेरियंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसका रेड कलर वेरियंट लॉन्च किया है, अब इस स्मार्टफोन को 5 कलर में खरीद सकते हैं। Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के दो वेरियंट में मिलता है। 

इससे पहले ये स्मार्टफन चार कलर वेरिएंट्स – ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रोज गोल्ड में लॉन्च किए घए थे। इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से ही शाओमी की वेबसाइट पर होगी। शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु जैन के मुताबिक यह स्मार्टफोन जल्द ही फ्लिपकॉर्ट पर भी उपलब्ध होगा। स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से इसमें कोई बदलाव नहीं किए गए हैं और इसमें भी ऑरिजनल Redmi Note 5 Pro के ही स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।

Redmi Note 5 Pro की कीमत 
शाओमी Redmi Note 5 Pro के रेड कलर वेरियंट के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 16,999 रुपए में आता है। फोन को फ्लिपकार्ट और मीडॉटकॉम से खरीदा जा सकता है। 

Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 
फोन में 5.99 इंच डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 1080x2160 पिक्सल है। रेडमी नोट 5 प्रो में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है और इसमें 4 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 

शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है। शाओमी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 158.60 x 75.40 x 8.05 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है। रेडमी नोट 5 प्रो एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी,एफएम, 3जी और 4जी जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा फोन में कंपास, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्समिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप जैसे सेंसर दिए गए हैं। 
 

jyoti choudhary