200 मैगापिक्सल कैमरा, 210 वॉट के चार्जर साथ Redmi ने लॉन्च किया MOBILE, कीमत 30 हजार से कम

10/28/2022 8:07:19 PM

नई दिल्ली : Redmi Note 12 Discovery Edition गुरुवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया। शिओमी उप-ब्रांड के नए स्मार्टफोन का अनावरण Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ फोन के साथ किया गया था। नए मॉडल में टाइप-सी पोर्ट पर 210 वॉट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 sco से लैस है, जो 8 जीबी रैम के साथ है। 200-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर में ट्रिपल रियर कैमरा भी है। जोकि 119 डिग्री तक व्यू दिखा सकता है।

 

 

 

नए लॉन्च किए गए Redmi Note 12 Discovery Edition की कीमत 8GB लगभग 27,200 रुपए (रैम 8 + 256GB स्टोरेज) निर्धारित की गई है। वर्तमान में चीन के लोग इसे MI की वेबसाइट से ले सकेंगे। 3 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके लिए लॉन्चिंग समारोह भी होगा। डुअल सिम (नैनो) Redmi Note 12 Discovery Edition एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI 13 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी + (1,080X2, 400 पिक्सल) OMLD डिस्प्ले है जिसमें 120HZ रिफ्रेश रेट, 240HZ टच सैंपलिंग रेट और 900 है। डिस्प्ले में DCI-P3 कलर सरगम, HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है। 

 

रैडमी नोट 12 डिस्कवरी एडिशन में 210 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी है। रैडमी ने हैंडसेट के अंदर तीन 100 वॉट फास्ट चार्जिंग चिप्स पैक किए हैं। फास्ट-चार्जिंग फीचर का दावा है कि यह 10 मिनट से भी कम समय में बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। हैंडसेट का माप 162.9&76&8.98 मिमी और वजन 207.5 ग्राम है।

Content Writer

Jasmeet