भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10S स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

5/13/2021 4:57:01 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने अपने रेडमी ब्रांड के तहत नए स्मार्टफोन Redmi Note 10S को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत है कि इसे मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ लाया गया है और इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है। Redmi Note 10S के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको 15,999 रुपए में पड़ेगा। इसे ग्राहक तीन कलर ऑप्शन्स  (डीप सी ब्लू, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक) में खरीद सकेंगे।

Redmi Note 10S की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.43-इंच की एचडी+, (1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन) 

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर

रैम

6GB

इंटर्नल स्टोरेज

64GB /128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (अल्ट्रा वाइड लेंस) + 2MP (मैक्रो सेंसर) +  (2MP डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

13MP

 बैटरी

5,000 mAh (33W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी 4G, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, IR ब्लास्टर, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट

 

 

Content Editor

Hitesh