भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10S स्मार्टफोन का नया स्टोरेज वेरियंट, जानें इसके बारे में सब कुछ

12/3/2021 12:29:13 PM

गैजेट डेस्क: रेडमी इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 10S के नए स्टोरेज वेरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को अब 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकेगा जिसकी कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। इसकी पहली बिक्री 3 दिसंबर को यानी कि आज से अमेजन और Mi.com से शुरू होगी। ऑफर के तहत ग्राहकों को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

इसके अलावा Redmi Note 10S के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को चार कलर वेरियंट कॉस्मिक पर्पल, डीप सी ब्लू, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक में खरीदा जा सकता है। 

Redmi Note 10S की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.43-इंच की एचडी+, (1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन) 

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (अल्ट्रा वाइड लेंस) + 2MP (मैक्रो सेंसर) +  (2MP डेप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

13MP

 बैटरी

5,000 mAh (33W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

4G, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, IR ब्लास्टर, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static