शाओमी भारत लाएगी 8500 रुपये में यह फोन!, लीक हुई जानकारी

6/13/2020 6:21:15 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी भारतीय बाजार में अपने सस्ते स्मार्टफोन Redmi 9A को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो यह फोन अप्रूवल के लिए यूएस के फेडरल कम्यूनिकेशन कमिशन (FCC) तक पहुंचाया गया है।  FCC लिस्टिंग से फोन के कुछ स्पैसिफिकेशंस का भी खुलासा हुआ है। यह फोन 4,900mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसकी कीमत 100 यूरो (करीब 8500 रुपये) से 120 यूरो (करीब 10,000 रुपये) तक हो सकती है। 

 Redmi 9A की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+

प्रोसैसर

Helio A25

रैम

2 जीबी/3 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI

रियर कैमरा

13

फ्रंट कैमरा

5MP

बैटरी

4,900mAh

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ, WiFi, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static