Redmi 8 की आज से होगी बिक्री शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

11/7/2019 11:42:49 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 8 की फ्लैश सेल आज आयोजित की है। इस स्मार्टफोन को शाओमी की वैबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और रियर में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप मिलेगा। 5,000mAh की बैटरी इसमें दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। 

कीमत

Redmi 8 के 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। वहीं 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 8,999 रुपए में खरीद पाएंगे। Redmi 8 को ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। 

  • लॉन्च के वक्त शाओमी ने घोषणा की थी कि इस फोन के 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट के पहले 5 मिलियन यूनिट्स को 7,999 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

ऑफर्स

शाओमी की वेबसाइट पर HDFC बैंक के डेबिट कार्ड ग्राहक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट पर ग्राहक नो-कॉस्ट EMI करवा सकते हैं, इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

Redmi 8 के स्पैसिफिकेशन्स 

डिस्प्ले 6.22-इंच की HD+
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पाई पर आधारित MIUI 10
रैम 4GB
इंटर्नल स्टोरेज 64GB
ड्यूल रियर कैमरा 12MP + 2MP
सैल्फी कैमरा 8MP
बैटरी 5,000mAh
खास फीचर 18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट


 

Hitesh