अगर आप भी गूगल पर ढूंढ रहे हैं कोरोना वायरस का इलाज तो जरा संभल जाएं

4/21/2020 12:53:55 PM

गैजेट डैस्क: आज के दौर में किसी भी जानकारी को लेकर अगर मन में कोई शंका हो तो लोग गूगल पर आ कर इसे दूर कर लेते हैं। हालत यह हो गए हैं कि अब लोग कोरोना वायरस का इलाज भी गूगल पर ही खोजने लगे हैं। लेकिन हर बात के लिए गूगल पर निर्भरता आपके लिए जानलेवा भी हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनमें बताया जा रहा है कि गूगल पर इलाज का पता लागाने के चक्कर में लोगों की बीमारी पहले से ज्यादा खराब हो गई है। 

पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है। इस दौरान कई लोग बिना टेस्ट कराए गूगल पर ही कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ़ रहे हैं। आपको गूगल पर कई लिंक्स मिल जाएंगे जिनमें गोमूत्र, क्लोरोक्वीन, कोलाइडल सिल्वर, विटामिन और चाय से कोरोना को ठीक करने का दावा किया गया है। वहीं फार्मा कंपनियां फर्जी होम टेस्ट किट भी ऑनलाइन बेच रही हैं, जिसके उन्हें काफी फायदा हो रहा है। सच्चाई तो यह है कि कोरोना वायरस की अभी तक कोई दवा तैयार नहीं की गई है। गूगल पर मौजूद ऐसी जानकारियों और लिंक्स से हेल्थ एक्सपर्ट भी परेशान हैं। इसी लिए आपको कहा जा रहा है कि अफवाहों और फर्जी दवाओं से दूर रहें और गूगल पर कोरोना वायरस और किसी अन्य बीमारी का इलाज ना खोजें।

 

Hitesh