Realme ने भारत में लॉन्च किए दो नए 5G स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

2/4/2021 5:20:52 PM

गैजेट डैस्क: रियलमी ने भारत में दो नए 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। इनमें से Realme X7 pro 5G को एक ही वेरिएंट यानी 8जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है, वहीं Realme X7 5G को कंपनी दो वेरिएंट्स में लेकर आई है। इसके पहले वेरिएंट को 6जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है, वहीं दूसरे वेरिएंट को 8जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 21,999 रुपये बताई गई है।

कंपनी इन दोनों ही फोन्स को फ्लिपकार्ट के जरिए बेचेगी।  Realme X7 5G की सेल 12 फरवरी से शुरू होगी, वहीं Realme X7 pro की पहली सेल 10 फरवरी से शुरू होने वाली है।

Realme X7 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुल HD+, एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000+

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI 

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर) + 2MP (पेट्रेट लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

32MP

 बैटरी

4,500 एमएएच (65 वॉट फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

Wi-Fi, ब्लूटुथ 5.0, GPS, NFC, और USB टाइप-C पोर्ट

Realme X7 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4 इंच की फुल HD+, एमोलेड

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U

रैम

6 जीबी/ 8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI 

ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर) + 2MP (मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

4,310 एमएएच (50 वॉट फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

Wi-Fi, ब्लूटुथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट

Content Editor

Hitesh