Realme X2 Pro तीन वेरियंट्स में हुआ लॉन्च, 64MP कैमेरा से है लैस

10/15/2019 4:35:52 PM

गैजेट डेस्क : रियलमी (Realme) ने चीन में आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी एक्स 2 प्रो (Realme X2 Pro) को लॉन्च किया है। रियलमी एक्स 2 प्रो को तीन वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। मेन हैंडसेट वर्जन के साथ कंपनी ने Realme X2 Pro Master एडिशन को भी पेश किया है। इसे भारत में इस साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया जायेगा। इसकी शुरूआती कीमत 2,699 युआन (27,200 रुपये) तय की गई है। 

 

Realme X2 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 
 


 

चीन के मार्किट में इसे तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। स्टैण्डर्ड वेरिएंट 6GB  रैम + 64 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (27,200 रुपये) रखी गई है। 8 GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन (29,200 रुपये) है जबकि 12 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (33,200 रुपये) रखी गई है। यह हैंडसेट ब्लू और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 18 अक्टूबर से चीन मे बिक्री के लिए अवलेबल हो जायेगा। Realme X2 Pro Master एडिशन को भी लॉन्च किया गया है। इस फोन को 12 GB रैम + 256 GB इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 
 

Realme X2 Pro में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5, इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। इसमें ऑडियो सपोर्ट के लिए डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम और हाई-रेंज टेक्नोलॉजी वाले ड्यूल स्पीकर्स शामिल हैं। इसमें 4000 mAh की बैटरी के साथ 50 W सुपर वूक फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 
 

  • डिस्प्ले : 6.50 इंच

  • फ्रंट कैमरा : 16 MP

  • रियर कैमरा : 64 MP + 13 MP + 8 MP + 2 MP

  • रैम : 6 GB

  • स्टोरेज : 64 GB

  • बैटरी :4000 mAh

  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 855+

  • ओएस : एंड्रॉइड 9 पाई 
     

 

 

 

Edited By

Harsh Pandey