फ्लिपकार्ट सेल में टॉप मोबाइल ब्रांड रहा Realme ,बिके इतने सारे फ़ोन्स
10/3/2019 4:01:39 PM
गैजेट डेस्क : रियलमी (Realme) भारत में एक हिट मोबाइल ब्रांड साबित हुआ है। इसका सबूत मिलता है फ्लिपकार्ट सेल के ताज़ा आकंड़ो से। रियलमी इस साल जून,जुलाई और अगस्त के महीनों में फ्लिपकार्ट की सेल पर सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन ब्रांड था। विशेष रूप से अगस्त के महीने में Realme ने ऑनलाइन रिटेलर साइट पर 40% से अधिक स्मार्टफोन यूनिट्स की बिक्री की जो प्रतिद्वंद्वी शाओमी से एक तिहाई अधिक है। रियलमी ने कुल 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक फोन्स की बिक्री कर डाली है।
1 रुपये में रियलमी फ़ोन्स पर पाइये फुल प्रोटेक्शन कवर अप

रियलमी की यह उपलब्धि बेहद विशेष है इसलिए Realme और Flipkart मिलकर इसे "फेस्टिव डेज” के प्रचार के साथ मना रहे हैं। फ्लिपकार्ट सेल पर रियलमी के पूरे लाइनअप में छूट उपलब्ध है।
यदि आप Realme फोन खरीदते हैं तो आप मात्र 1 रुपये में फुल मोबाइल प्रोटेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि CMIR मोबाइल इंडस्ट्री कंज़्यूमर इनसाइट्स ने Realme को सितंबर में नंबर 1 क्वालिटी वाला स्मार्टफ़ोन ब्रांड रेट किया है।

