Realme SMART TV की पहली सेल आज, मिलेंगे कई कमाल के ऑफर्स

6/2/2020 10:52:34 AM

गैजेट डैस्क: शाओमी के Mi TV को टक्कर देने के लिए रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्ट TVs को लॉन्च कर दिया है। इन्हें दो स्क्रीन साइज में लाया गया है, जिनमें से एक 32 इंच का वहीं दूसरा 43 इंच का स्मार्ट टीवी है। 32 इंच वाले रियलमी स्मार्ट TV की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है वहीं 43 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 21,999 रुपये है। इनकी बिक्री 2 जून को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme.com के जरिए की जाएगी। इन्हें जल्द ही रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। Realme Smart TV का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला शाओमी, वीयू, थॉमसन और शिंको जैसी कंपनियों से होगा।

PunjabKesari

टीवी के साथ मिलेंगे कमाल के ऑफर्स

  • रियलमी टीवी को फ्लिपकार्ट पर ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
  • इस टीवी को कंपनी नो-कॉस्ट ईएमआई और स्टैंडर्ड ईएमआई पर भी ऑफर करेगी।
  • इतना ही नहीं, टीवी को 31 जुलाई से पहले खरीदने वाले यूजर्स को 6 महीने की यूट्यूब सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।
  • वहीं इसे रियलमी की वेबसाइट के जरिए खरीदने पर आपको रियलमी एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी मिल सकता है।

 

Realme Smart TV के कुछ चुनिंदा फीचर्स

1. 32 इंच वाला रियलमी टीवी 1366x768 पिक्सेल्स रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है यानी यह HD Ready TV है वहीं 43 इंच वाला रियलमी टीवी 1920x1080 पिक्सेल्स रेजोल्यूशन की सपोर्ट के साथ लाया गया है यानी यह एक Full HD टीवी है।

2. ये टीवी एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, यानी यूजर्स गूगल प्ले-स्टोर का भी इसमें इस्तेमाल कर सकेंगे व मनचाही एप्प को डाउनलोड कर सकेंगे।

3. टीवी की डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स है और इनमें HDR और HDR10 की सपोर्ट भी मौजूद है।

4. इनमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। MediaTek MSD6683 प्रोसेसर के अलावा इनमें 24 वॉट के स्पीकर मौजूद हैं।

5. इसके अलावा डॉल्बी एटमस और ब्लूटूथ 5.0 कनैक्टिविटी फीचर इन दोनों ही टीवी मॉडल्स में मिलेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static