आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा रियलमी का टैबलेट

9/16/2021 11:18:05 AM

गैजेट डेस्क: रियलमी ने हाल ही में अपने पहले टैबलेट Realme Pad को भारत में लॉन्च किया है। इसे आज यानी 16 सितंबर को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिए हो रही है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे स्लिम बनाया गया है और इसमें बेहतरीन साउंड के लिए चार स्पीकर दिए गए हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी मिलती है और इसे Wi-Fi और Wi-Fi + 4G दोनों वेरियंट में लाया गया है। मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर वाले इस टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस साउंड की सपोर्ट दी गई है।

कीमत
Realme Pad के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल की कीमत 13,999 रुपए रखी हई है, वहीं इस स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपए बताई गई है। इस टैब के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले Wi-Fi + 4G वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। इन्हें रियल गोल्ड, रियल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। Wi-Fi मॉडल की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। रियलमी की इस टैब का मुकाबला सैमसंग टैब ऐ7 लाइट से होगा।

Realme Pad की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

10.4 इंच की WUXGA+ (2000x1200 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन)

प्रोसैसर

मीडियाटेक G80

रैम

3जीबी, 4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32जीबी, 64 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI

रियर कैमरा

8MP

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

7100mAh (18W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

वजन

440 ग्राम

 

 

Content Editor

Hitesh