Realme ला रही है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है कम्पनी की प्लैनिंग

2/28/2020 3:03:32 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Realme भारतीय बाजार में नए 5G स्मार्टफोन X50 Pro को लॉन्च कर सकती है। कम्पनी के सीईओ माधव सेठ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी को उम्मीद है कि वर्ष 2020 तक भारत से होने वाली कमाई दोगुनी होकर 30,000 करोड़ रुपये हो जाएगी। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने प्लैनिंग की है कि आने वाले समय में वे स्मार्ट टीवी, स्मार्ट बैंड, स्मार्ट वॉच और इस ईकोसिस्टम से जुड़े अन्य प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेंगे। 

PunjabKesari

कम्पनी ने रखा इतने स्मार्टफोन्स बेचने का लक्ष्य

रियलमी इंडिया ने 2019 में 14,700 करोड़ रुपये की बिक्री करते हुए 150 लाख स्मार्टफोन्स बेचे हैं, जिसे कम्पनी 2020 में बढ़ाकर 300 लाख यूनिट तक ले जाना चाहती है। कम्पनी के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि हमारे पास कई चिपसेट हैं लेकिन हम अपने पहले फोन में फ्लैगशिप चिपसेट देना चाहते हैं ताकि कस्टमर्स को बेहतर अनुभव मिल सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static