रियलमी ने अपने सब ब्रांड डिज़ो के तहत लॉन्च किए दो फीचर फोन्स

7/7/2021 4:45:29 PM

गैजेट डेस्क: रियलमी इंडिया ने अबने सब ब्रांड डिज़ो के तहत दो नए फीचर फोन्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें Dizo Star 500 और Dizo Star 300 नाम से लाया गया है। कंपनी ने बताया है कि इन दोनों ही फोन्स में T9 कीपैड, टॉर्च और तमाम भारतीय भाषाओं की सपोर्ट दी गई है और दोनों ही फोन्स 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। इनमें से Dizo Star 500 की कीमत 1,799 रुपए है, वहीं Dizo Star 300 की कीमत 1,299 रुपए है। इन डुअल सिम फोन्स को जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।

Realme Dizo Star 500 और Dizo Star 300 के फीचर्स

  • Dizo Star 500 में 2.8 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है, वहीं Dizo Star 300 में 1.77 इंच की कलर डिस्प्ले मिलती है।
  • दोनों फोन्स में VGA (0.3 मेगापिक्सल) का कैमरा दिया गया है।
  • इन फोन्स में 32 एमबी रैम के साथ 32ए मबी की स्टोरेज मिलती है। हालांकि आप मेमोरी कार्ड की मदद से इसे 64 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं।

Dizo Star 300

  • Dizo Star 500 में हिंदी, गुजराती, तमिल, कन्नड़, तेलुगू समेत कई भारतीय भाषाओं की सपोर्ट मिलती है। इनके अलावा Dizo Star 300 में पंजाबी और बंगाली भाषा अतिरिक्त तौर पर दी गई है।
  • इन दोनों ही फोन्स में FM रेडियो के अलावा ब्लूटूथ, वॉयस रिकॉर्डर, फाइल मैनेजर, अमार्म और म्यूजिक प्लेयर दिया गया है।
  • Dizo Star 500 में 1900mAh की और Dizo Star 300 में 2550mAh की बैटरी दी गई है।
  • इन फोन्स में 3.5mm का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

Dizo Star 500

Content Editor

Hitesh