रियलमी ने लॉन्च किया अपना नया बजट स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें खास

2/11/2022 3:07:14 PM

गैजेट डेस्क: रियलमी ने अपनी सी सीरीज़ के नए बजट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया गया है। इस फोन में Unisoc प्रोसेसर दिया गया है और 5000mAh की बैटरी इसमें मिलती है।

कीमत की बात की जाए तो इसे दो वेरिएंट्स में लाया गया है। इनमें से 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,799 थाई यानी करीब 13,350 रुपये रखी गई है, वहीं इसके 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,299  थाई यानी करीब 14,500 रुपये बताई गई है। Realme C35 को कंपनी की थाईलैंड साइट पर लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत में भी उपलब्ध किया जाएगा।

Realme C35 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.6-इंच की FHD

प्रोसैसर

Unisoc T616 ऑक्टाकोर

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI R एडिशन

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

50MP (प्राइमरी)  + मैक्रो लेंस + ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट

फ्रंट कैमरा

8MP

 बैटरी

500 mAh (18W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस

Content Editor

Hitesh