Realme 18 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी नया C15 बजट स्मार्टफोन

8/16/2020 1:43:31 PM

गैजेट डैस्क: Realme अपने लेटैस्ट बजट स्मार्टफोन C15 को 18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि इस फोन को किफायती कीमतों पर लाया जाएगा और इसमें अच्छी क्वालिटी का हार्डवेयर दिया गया होगा। कंपनी एक वर्चुअल इवेंट का आयोजन कर इस फोन को भारतीय बाजार में उतारेगी।

Realme C15 की अनुमानित कीमत

माना जा रहा है कि भारत में Realme C15 की कीमत इसकी इंडोनेशिया में बताई गई कीमत के जितनी ही होगी।

  • इंडोनेशिया में फोन के 3 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 1,999,000 (लगभग 10,100 रुपये) है।
  • इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,199,000 (लगभग 11,100 रुपये) है।
  • वहीं इसके टॉप वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज की कीमत IDR 2,499,000 (लगभग 12,700 रुपये) है।

Realme C15 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुल एचडी+

प्रोसैसर

मीडिया टैक हीलियो G35

रैम

3 जीबी/ 4 जीबी

सैल्फी कैमरा

8MP

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी/ 128 जीबी

रियर कैमरा

13MP (प्राइमरी) + 8MP (एल्ट्रा वाइड) + 2MP (डेप्थ सेंसर) + 2MP (मैक्रो सैंसर)

बैटरी

6,000mAh

खास फीचर

18W क्विक चार्जिंग की सपॉर्ट

 

Choose One

Hitesh