बड़ी बैटरी और नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Realme C1, कीमत 7000 रुपए से भी कम

9/28/2018 10:27:18 AM

गैजेट डैस्क : Oppo के स्वामित्व वाली कंपनी रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन C1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले व बड़ी क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इसकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपए है। इसे 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। ये ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। 

बैक पैनल पर मिलेगी ग्लॉसी फिनिश

इस स्मार्टफोन को यूनिबॉडी डिजाइन से बनाया गया है और इसके बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दी गई है। यह पहला एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जिसमें नॉच डिस्प्ले के साथ ड्यूल रियर कैमरा है। 

Realme C1 के स्पेसिफिकेशन्स :

डिस्प्ले 6.2 इंच की नॉच फुल स्क्रीन डिस्प्ले
स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स
प्रोसेसर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 450
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB
ड्यूल कैमरा 13MP+2MP  
फ्रंट कैमरा 5MP
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर OS 5.1
बैटरी 4230mAh
कनेक्टिविटी 4G LTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो USB पोर्ट और GPS 

 

Hitesh