क्रिकेट मोड फीचर के साथ लॉन्च होगा Realme का पहला फिटनेस बैंड, जानें क्या मिलेगा खास

3/1/2020 12:55:24 PM

- हार्ट रेट को भी करेगा मॉनिटर

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रियलमी जल्द अपना पहला फिटनेस बैंड बाजार में उतारने वाली है। इसका नाम Realme Band होगा जिसे 5 मार्च को आयोजित एक इवेंट के दौरान कम्पनी बाजार में उतारेगी। अनुमान है कि इसे Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

नए रियलमी बैंड में बाइक, रन, वॉक, हाइकिंग, क्लाइम्बिंग, योगा, फिटनेस और क्रिकेट समेत 9 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए होंगे। इनमें से क्रिकेट मोड फीचर को खासतौर पर भारत में क्रिकेट फैंस के लिए ही डिजाइन किया गया है। कम्पनी ने फिलहाल इस बैंड की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

  • रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ के ट्वीट के मुताबिक, इसे लॉन्च के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा और इसे रियलमी इंडिया की वैबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

रियलमी बैंड में मिलेंगे ये फीचर्स

1.रियलमी बैंड में लॉर्ज-साइज्ड कर्व्ड कलर डिस्प्ले दी गई होगी।

2.फिटनेस बैंड की बड़ी स्क्रीन का इस्तेमाल नोटिफिकेशंस, कनेक्टेड डिवाइस के जरिए कॉल और मेसेज देखने के लिए किया जा सकेगा।

3. बैंड में रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकर जैसी सुविधाएं दी गई होंगी।

4. रियलमी बैंड डस्टप्रूफ और वॉटर-रेजिस्टेंट होगा।

इसे तीन कलर ऑप्शन्स येलो, ब्लैक और ऑलिव ग्रीन में लाया जाएगा।

Hitesh