12 दिनों के बैटरी बैकअप के दावे के साथ लॉन्च हुआ Realme Band 2

9/25/2021 12:18:49 PM

गैजेट डेस्क: रियलमी इंडिया ने अपने मेगा इवेंट में Realme Band 2 को लॉन्च कर दिया है। इस बैंड को ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर के साथ लाया गया है। कंपनी ने इस बैंड को लेकर यह दावा किया है कि यह 12 दिनों का बैटरी बैकअप देगा। इसके अलावा यह वॉटर रेसिस्टेंट भी है।

Realme Band 2 की भारत में कीमत
Realme Band 2 की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसे 27 सितंबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी की साइट और ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसे ब्लैक कलर में उपलब्ध किया जाएगा।

Realme Band 2 की फीचर्स

  1. फिटनेस के शौकीनों के लिए लाए गए इस बैंड में 1.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
  2. इस नए बैंड में 50 डायल फेसेज दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी किसी तस्वीर के साथ भी कस्टमाइज कर सकते हैं।
  3. Realme Band 2 को 18mm के यूनिवर्सल स्ट्रैप के साथ लाया गया है।
  4. इसमें लगातार हर्ट रेट मॉनिटर करने के लिए GH3011 सेंसर दिया गया है।
  5. इसे रियलमी लिंक ऐप के जरिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  6. Realme Band 2 स्लीप क्वॉलिटी की जानकारी भी देता है।
  7. इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।
  8. कंपनी का दावा है कि यह बैंड 50 मीटर गहरे पानी में भी जाने पर खराब नहीं होगा।
  9. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1 दिया गया है।
  10. इसमें 204mAh की बैटरी मिलती है जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 12 दिनों का बैकअप देगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static