Realme भारत ला रही है अपना पहला Smart TV, मिला एंड्रॉयड सर्टिफिकेट

4/26/2020 11:14:23 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रियलमी ने कुछ दिन पहले ही अपना पहला स्मार्ट बैंड लॉन्च किया है और अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कम्पनी अपना पहला स्मार्ट टीवी भारत लाने की तैयारी में है। अब रियलमी स्मार्ट TV को गूगल से एंड्रॉयड सर्टिफिकेशन मिल गया है। फिलहाल ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की लिस्टिंग में टीवी के स्क्रीन साइज का ही खुलासा हो पाया है। इस टीवी का आकार 43 इंच का होगा और इसका मॉडल नंबर JSC55LSQL होगा। रियलमी के इस स्मार्ट टीवी को 26 फरवरी 2020 को सर्टिफिकेशन दिया गया था और यह कम्पनी की तरफ से इकलौता लिस्टेड मॉडल है।

 

रियलमी का स्मार्ट टीवी साल 2020 की दूसरी तिमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में रियलमी के स्मार्ट टीवी का सीधा मुकाबला शाओमी के Mi TV से होगा।

Hitesh